![Bigg Boss OTT: Sofia Hayat ने karan Johar को बताया Salman Khan से बेहतर होस्ट, कहा- करण हैं सुपर होस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/cd931ee31903bb3e5707ded55a5cc74e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss OTT: Sofia Hayat ने karan Johar को बताया Salman Khan से बेहतर होस्ट, कहा- करण हैं सुपर होस्ट
ABP News
Bigg Boss OTT: साल 2021 का बिग बॉस ओटीटी शुरू हो गया है. शो शुरु होने के साथ ही काफी सुर्खियों में छाया हुआ है.
Bigg Boss OTT: मॉडल से एक्ट्रेस बनी सोफिया हयात पिछले कुछ सालों में कई टीवी शो और फिल्मों में दिखाई दी हैं. छोटे पर्दे पर उनका सबसे फेमस शो जो साल 2013 में आया था और वो था लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 7.' उन्होंने वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में शो में एंट्री ली थी. कुछ हफ्तों के बाद ही वो घर से बाहर हो गईं थी. इस साल का बिग बॉस ओटीटी शुरू हो गया है. शो शुरू होने के साथ ही काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. वहीं सलमान खान की होस्ट करने की स्टाइल को लेकर एक्ट्रेस सोफिया हयात ने काफी बड़ी बात कही. A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)More Related News