Bigg Boss OTT: Shamita Shetty ने वजन घटाने के लिए Bharti Singh की तारीफ की, लॉकडाउन में घटाया 15 किलो वेट
ABP News
Bigg Boss OTT: फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस ओटीटी दिलचस्प कारणों से चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ शो में एंट्री ली.
Bigg Boss OTT Finale Contestants: फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) सभी दिलचस्प कारणों से चर्चा में बना हुआ है. रोमांटिक बॉन्ड से लेकर झगड़ों तक, रियलिटी शो ने ये सब देखा. हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने लेखक-टीवी होस्ट पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ शो में एंट्री ली. फाइनलिस्ट के साथ दोनों की दिलचस्प बातचीत हुई, लेकिन भारती परेशान थी क्योंकि किसी ने भी उसके वजन घटाने के लिए उसकी तारीफ नहीं की. भारती ने 15 किलो वजन कम किया है, जिनका वजन पहले 91 किलो था अब उनका वजन 76 किलो है.
A post shared by Voot (@voot)