
Bigg Boss OTT: Divya Agarwal ने Neha Bhasin को अपने गंदे Underwear के लिए कहा, ‘Disgusting’, Gauahar Khan ने भी खूब लताड़ा
ABP News
Gauahar Khan-Divya Agarwal Lashes Out Neha Bhasin in Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल और नेहा भसीन के बीच तब बहस हो जाती है जब दिव्या ने नेहा के गंदे अंडरवियर को सिंक पर पड़ा हुआ पाया....
Gauahar Khan-Divya Agarwal Lashes Out Neha Bhasin in Bigg Boss OTT: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) को अक्सर शो में लड़ते-झगड़ते देखा जाता है. हाल ही में दिव्या, नेहा के गंदे अंडरवियर को सिंक पर पड़े हुए देखकर उनसे लड़ने लगती हैं. जब सिंगर अपने कपड़े लेने आई, तो दिव्या ने उसे ‘Disgusting’ कहा. इसके बाद दोनों में तीखी बहस होने लगी. नेहा ने इसे मुद्दा बनाने के लिए दिव्या को आड़े हाथों लिया. माफी मांगते हुए, नेहा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मेडिकल रूम में थी और इस तरह से वो अंडरवियर भूल गई. A post shared by Voot (@voot)More Related News