![Bigg Boss OTT: Divya Agarwal के समर्थन में ऊतरे उनके कजिन भाई, कही ये बात...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/3e19d9d5bf245d0bb090abf58b8f8111_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss OTT: Divya Agarwal के समर्थन में ऊतरे उनके कजिन भाई, कही ये बात...
ABP News
Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल हाल ही में बिग बॉस ओटीटी हाउस में अपने कनेक्शन के बाद इमोशनल रूप से टूट गई थी.
Bigg Boss OTT: रैपर ऐस साहिब जिन्होंने हाल ही में अपना नया गाना लॉन्ग ड्राइव रिलीज़ किया. हाल ही में वो अपनी चचेरी बहन दिव्या अग्रवाल के समर्थन में सामने आए. जो इन दिनों बिग बॉस ओटीटी हाउस के अंदर हैं. रैपर दिव्या के साथ काफी करीबी रिश्ता साझा करते है और घर में उसके प्रदर्शन से पूरी तरह प्रभावित होते है. घर में अपनी दौड़ के बारे में बात करते हुए लॉन्ग ड्राइव रैपर कहते हैं, ‘दिव्या की नसों में पंजाबी खून चल रहा है और एक व्यक्ति के रूप में बहुत वास्तविक है. वो क्या महसूस करती है. वह हमेशा अपने मन की बात कहती है.’ A post shared by Ace Saib (@ace_saib)More Related News