![Bigg Boss OTT: सोते वक्त राकेश बापट ने किया शमिता शेट्टी से किया फ्लर्ट, मजे लेते दिखे घरवाले, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/18f17d851b399bc3d0d3730919bcabc8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss OTT: सोते वक्त राकेश बापट ने किया शमिता शेट्टी से किया फ्लर्ट, मजे लेते दिखे घरवाले, देखें वीडियो
ABP News
'बिग बॉस ओटीटी' का एक नया वीडियो मेकर्स ने जारी किया है. इस वीडियो में राकेश बापट, शमिता शेट्टी से फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहा है. वह, उनके साथ सोने की जिद कर रहे हैं और शमिता उन्हें भगा रही हैं.
'बिग बॉस ओटीटी' का थीम 'स्टे कनेक्टेड' है. इस थीम के मुताबिक कंटेस्टेंट्स के बीच कनेक्शन बनाए गए हैं. यानी घरवालों को अकेल नहीं बल्कि अपने पार्टनर के साथ खेलना है. प्रीमियर डे पर ही करण जौहर ने एक टास्क के तहत 6 कनेक्शन बनाए. राकेश बापट और शमिता शेट्टी ने एक दूसरे को चुना. राकेश और शमिता दोनों की उम्र 42 साल है. शो में हम दोनों को एक साथ वक्त बिताते हुए देख सकते हैं. यहां तक घर वाले राकेश को टीज करते हुए भी नजर आते हैं और शमिता को उनकी पत्नी बताते हैं. वह खुद भी शमिता का काफी ध्यान रखते हैं. बता दें कि राकेशन में एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा से शादी की थी और साल 2019 में दोनों अलग हो गए. रिलेशनशिप को लेकर शमिता क्लियर हैं.More Related News