![Bigg Boss OTT: सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल के टास्क से लेकर नेहा भसीन के रोने तक, सातवें दिन में घर हुए ये बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/edc471198202c1334df324fe32d672d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss OTT: सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल के टास्क से लेकर नेहा भसीन के रोने तक, सातवें दिन में घर हुए ये बवाल
ABP News
बिग बॉस ओटीटी के सातवें एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने घर में एंट्री की और घरवालों को दो टास्क दिए. इस टास्क को सभी घरवालों ने किया. इस टास्क में निशांत भट्ट जीते और दिव्या अग्रवाल हारीं.
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के 'संडे का वार' वाले एपिसोड में करण जौहर ने कुछ कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई और कहा कि वे गलत हो रहे थे. उनकी इस हरकत से सभी दंग रह गए. इसके बाद शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी बतौर गेस्ट शामिल हुए. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने पूरी दुनिया में लाखों दिल जीते हैं. सिद्धार्थ और शहनाज के बीच कापी अच्छी केमेस्ट्री है. करण जौहर ने दोनों के साथ खूब मस्ती की. इसके बाद दोनों ने घर में एंट्री की और कंटेस्टेंट्स को अपना परिचय दिया. 'सिडनाज' ने कंटेस्टेंट्स की तारीफ करके और उनकी कमियां बताकर उन्हें खुश करने की कोशिश की. उसके बाद, कंटेस्टेंट्स को यह आकलन करने की चुनौती दी गई कि किस घरवाले ने ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है और किसे नहीं मिली.More Related News