
Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी को सपोर्ट करना करण जौहर को पड़ा महंगा, लगी फटकार
ABP News
Bigg Boss OTT: शो के दूसरे वीकेंड के वॉर में भी शमिता शेट्टी को सपोर्ट करना करण जौहर को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने करण को शमिता का पर्सनल वकील कहा है.
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा संडे का वार एपिसोड बहुत ही धमाकेदार रहा है. इस एपिसोड में करण जौहर एक बार फिर कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आए. वहीं करण जीशान पर भी नाराज होते नजर आए. उन्होंने उनके कमेंट ‘लड़की हो तो दायरे में रहो’ को लेकर भीइस एपिसोड में एक बार फिर करण शमिला शेट्टी की साईड लेते हुए नजर आए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें शमिता का वकील कहते हुए नजर आए हैं. यूजर्स ने बताया करण को शमिता का वकीलMore Related News