Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी की एज शेमिंग पर भड़कीं कश्मीरा शाह, बोलीं- घर में होती तो मुंह तोड़ देती
ABP News
'बिग बॉस ओटीटी' में अक्षरा सिंह ने शमिता शेट्टी को मां की उम्र का बताया था. इस ऐज शेमिंग पर कश्मीरा शाह ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि वह अगर घर में होती, तो उनका मुंह तोड़ देतीं.
'बिग बॉस ओटीटी' को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. शो के प्रीमियर एपिसोड से ही घर वालों के बीच तीखी बहस और लड़ाई देखने को मिल रही है. इस सीजन में प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल, रिद्धिमा पंडित जैसे लोग हैं, जो शो में काफी हंगामा करते नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले वाले एपिसोड में शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के बीच तीखी बहस हुई. शमिता शेट्टी इस वक्त घर की बॉल लेडी हैं. अक्षरा सिंह के नमक का डिब्बे के बारे में पूछने को लेकर दोनों के बीच तगड़ी लड़ाई हुई. ये लड़ाई इतनी बढ़ी कि अक्षरा ने शमिता को उनकी मां की उम्र का बताया. उन्होंने ऐसा कई बार हो चुका है, जब अक्षरा ने मौसी की उम्र या मां की उम्र से तुलना की है. इस पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रही कश्मीरा शाह ने प्रतिक्रिया दी है.More Related News