
Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी और राकेश बापट में बढ़ रही है नजदीकियां, एक्टर ने किया रिद्धि डोगरा के साथ तलाक पर ये खुलासा
ABP News
बिग बॉस ओटीटी में हाल ही में एक्टर राकेश बापट ने रिद्धि डोगरा से हुए तलाक के बारे में शमिता शेट्टी के साथ खुलकर बात की है.
बिग बॉस ओटीटी इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है.फैन्स को शो में शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन काफी पसंद आ रहा है. और फैन्स ने उन्हें एलिमिनेशन से भी सेफ कर दिया है. हालांकि कुछ वक्त से दोनों के बीच कुछ मतभेद चल रहे थे.लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के बीच की सारी दूरियां मिट गई है. हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में शमिता राकेश को गुड मार्निंग किस देते हुए नजर आई हैं. तो वहीं राकेश भी अपने और शमिता के मतभेद भूलकर उनसे अपनी पर्सनल लाइफ की बातें शेयर करते हुए दिखे. राकेश के साथ शमिता ने शेयर की तलाक की बातMore Related News