
Bigg Boss OTT: राकेश बापट को डायपर पहनाना चाहती हैं शमिता शेट्टी, बोलीं- थोड़ा कंट्रेल रखें
ABP News
बिग बॉस ओटीटी का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में शमिता शेट्टी अपने कनेक्शन राकेश बापट को डांट रही है. उन्हें टास्क के बीच में छोड़कर नहीं जाने और अपनी यूरीन पर कंट्रोल रखने के लिए कहती हैं
'बिग बॉस ओटीटी' को दो हफ्ते पूरे होने वाले हैं. शो का थीम कनेक्शन पर आधारित है. घरवालों को अपने कनेक्शन के साथ ही गेम खेलना है. लेकिन कई बार ऐसे मौके हो चुके हैं, जब कनेक्शन आपस में ही भिड़ गए हैं. ऐसा ही कुछ इस वक्त की घर बॉस लेडी शमिता शेट्टी और और बॉस मैन राकेशन बापट के बीच हो रहा है. शमिता शेट्टी अपने कनेक्शन राकेश बापट से परेशान थीं और दोनों के बीच टास्क खत्न होने के बाद भी असहमति खत्म नहीं हुई. हाल में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शमिता शेट्टी ने राकेश से कहा कि उन्हें टास्क के दौरान दूर नहीं जाना चाहिए था.More Related News