
Bigg Boss OTT: मौके के लिए प्रतीक सहजपाल ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, निराश हुई भोजपुरी एक्ट्रेस
ABP News
'बिग बॉस ओटीटी' में कनेक्शन के बीच एक टास्क रखा गया. इस टास्क में लड़कियों को अपने कनेक्शन को दिल देना था. अक्षरा सिंह ने अपने कनेक्शन प्रतीक को वो दिल दिया, लेकिन प्रतीक ने उस दिल को तोड़ दिया.
'बिग बॉस ओटीटी' में 'संडे का वार' एपिसोड में घर के दो कंटेस्टेंट्स रिद्धिमा पंडित और करणनाथ बाहर हो गए हैं. दोनों एक ही कनेक्शन थे. अब घर में पांच कनेक्शन बचे हैं और बढ़ते दिन के साथ घरवालों और कनेक्शन के बीच कुछ मतभेद से भी होने लगे हैं. अब घर के सबसे मजबूत कनेक्शन प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह के बीच भी एक टास्क के दौरान मतभेद हो गए हैं. मेकर्स ने एक वीडियो कुछ घंटे पहले शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रतीक हाथ में एक दिल लेकर बैठे हैं. ये दिन अक्षरा ने उन्हें दिया है. अब प्रतीक उसे स्वीकार करते हैं या नहीं उन्हें खुद बताना है. प्रतीक, अक्षरा की तरफ देखते हुए कहते हैं,"हम अच्छे दोस्त हैं, अगर आप चाहोगे तो जरूर रहेंगे. अगर आप इस चीज को दिल पर नहीं लोगे तो."More Related News