![Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया लेकर कह दी ये बड़ी बात, एजाज खान का नाम भी बीच में लेकर आए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/c9278673e6277ece5b3906277f8557ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया लेकर कह दी ये बड़ी बात, एजाज खान का नाम भी बीच में लेकर आए
ABP News
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने खुलासा किया कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया 'साइकोटिक', 'पॉजेसिव' और 'एग्रेसिव' थीं.अब वह चाहते हैं कि एजाज खान एक्ट्रेस से शादी कर लें.
बिग बॉस ओटीटी कंटेंस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने खुलासा किया कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया 'साइकोटिक', 'पॉजेसिव' और 'एग्रेसिव' थीं. पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स रह चुकी हैं. शो के दौरान उनकी एजाज खान से नजदीकियां बढ़ी और दोनों रिलेशनशिप में हैं. प्रतीक ने कहा कि जब वे उनके साथ रिलेशनशिप में थे, तो उनमें भी ये सब लक्षण आ गए थे. प्रतीक सहजपात ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में लाइफ में आगे बढ़ने के बारे में बात की और बताया कि अगर पवित्रा बिग बॉस ओटीटी पर एक सरप्राइज एलिमेंट के रूप में दिखाई देती हैं तो वह कैसा रिएक्शन देंगे.More Related News