
Bigg Boss OTT: 'पास आओ और मुझे अभी इसी वक्त Kiss करो', Shamita Shetty के कहने पर Raqesh Bapat ने कर दिया ये सब
ABP News
बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे के करीब जाते दिख रहे हैं. हाल में दिखाए गए एक प्रोमो में शमिता शेट्टी राकेश बापट से खुद को किस करने के लिए कहती हैं.
Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे के करीब जाते दिख रहे हैं. दोनों की कैमिस्ट्री कई तरह की बातों को हवा दे रही है. खुद शमिता या राकेश भी इन बातों को पर्दे के पीछे रखना नहीं चाहते. बिग बॉस के प्रोमो से साफ हैं कि आने वाले एपिसोड में इसमें और भी गर्मजोशी देखने को मिलेगी. इस प्रोमों में दिखाया गया है कि शमिता शेट्टी डाइनिंग एरिया में खाना खा रही हैं और राकेश बापट माइक्रोवेव में खाना गर्म करने जा रहे है तभी शमिता उनसे कहती है कि "उसे ज्यादा गर्म मत करना नहीं तो ये हार्ड हो जाएगा." इस पर राकेश उनसे पूछते हैं कि "और कुछ"More Related News