Bigg Boss OTT जीतने के बाद Divya Agarwal ने नहीं की Shamita Shetty से बात, बताई ये वजह
ABP News
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) खत्म होने के बाद दिव्या अग्रवाल ने कहा है कि शो खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से बात करने के लिए अपनी तरफ से पहल भी नहीं होगी.
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को लेकर एक बड़ी बात कही है. आपको बता दें कि शमिता शेट्टी भी दिव्या के साथ बिग बॉस ओटीटी में एक कंटेस्टेंट थीं और वो शो में तीसरे पायदान पर रही हैं. शो के दौरान दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी की केमिस्ट्री अच्छी नहीं थीं और दोनों के बीच अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर कहासुनी होती ही रहती थी. बहरहाल, बिग बॉस ओटीटी खत्म होने के बाद दिव्या अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि शो खत्म होने के बाद से उनकी शमिता से बात नहीं हुई है और वो शमिता से बात करने के लिए अपनी तरफ से पहल भी नहीं करेंगी.
जी हां, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दिव्या अग्रवाल ने सीधे शब्दों में कहा, ‘मेरी अभी तक शमिता से बात नहीं हुई है. शो खत्म होने के बाद से ही हम सभी लोग थके हुए थे और आराम कर रहे थे. ऐसे में किसी के भी पास कुछ और करने का समय नहीं था. हालांकि, मैं शमिता को पहले कांटेक्ट कहीं करूंगी.’ दिव्या ने आगे कहा, ‘मैं चाहती हूं कि शमिता पहल करते हुए मुझसे कांटेक्ट करें, मैं देखना चाहती हूं कि वो मुझे कैसे एप्रोच करती हैं.’