![Bigg Boss OTT: खेल का पलटा पासा, Neha Bhasin ने Milind Gaba को छोड़ Pratik Sehajpal के साथ बनाया कनेक्शन, नाराज हुईं Akshara Singh](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/5d44b37abead10b141b3948714c9d7e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss OTT: खेल का पलटा पासा, Neha Bhasin ने Milind Gaba को छोड़ Pratik Sehajpal के साथ बनाया कनेक्शन, नाराज हुईं Akshara Singh
ABP News
घर में जैसे ही बिग बॉस (Bigg Boss) ने पुराने कनेक्शन खत्म किए और नए कनेक्शन बनाने की बात कही तो नेहा ने मिलिंद गाबा का साथ छोड़ते हुए प्रतीक सेहजपाल से नजदीकियां बढ़ाने में फायदा समझा.
Neha Bhasin New Connection with Pratik Sehajpal: बिग बॉस (Bigg Boss) का खेल हर किसी की सोच से परे है. जब कंटेस्टेंट को लगने लगता है कि अब सब उनके हिसाब से हो रहा है तो बिग बॉस ऐसी चाल चल देते हैं कि सारे पासे ही बदल जाते हैं. एक बार फिर बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा ही हुआ है. बिग बॉस ने सभी पुराने कनेक्शन्स को खत्म करते हुए कंटेस्टेंट को नए कनेक्शन बनाने के लिए फ्री कर दिया और इसी के चलते अब घर में फिर से हंगामा मच गया है. क्योंकि शुरूआत से मिलिंद गाबा (Milind Gaba) के साथ अपने बेस्ट कनेक्शन की बात करने वालीं नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने गाबा को छोड़ प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) के साथ कनेक्शन बना लिया है. वहीं प्रतीक और नेहा एक साथ आए तो अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी अब काफी नाराज नजर आ रही हैं. प्रतीक ने अक्षरा को छोड़ नेहा भसीन के साथ बनाई जोड़ीसोमवार को घर में जैसे ही बिग बॉस ने पुराने कनेक्शन खत्म किए और नए कनेक्शन बनाने की बात कही तो नेहा ने मिलिंद गाबा का साथ छोड़ते हुए प्रतीक सेहजपाल से नजदीकियां बढ़ाने में फायदा समझा और उन्होंने वैसा ही किया. वहीं प्रतीक की कनेक्शन अक्षरा सिंह को लग रहा था कि प्रतीक पुराना कनेक्शन फिर से बना लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि प्रतीक ने भी नेहा भसीन के साथ ही कनेक्शन बनाने में दिलचस्पी दिखाई. जिससे मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह दोनों ने अपने अपने कनेक्शन से काफी नाराज दिखे. नेहा भसीन ने दलील दी कि वो मिलिंद गाबा को पहले दिन से ही दोस्त मान रही थीं लेकिन उन्हें ये जानकर बुरा लगा मिलिंद उन्हें जज कर रहे थे. जबकि कनेक्शन को किसी भी आधार पर जज नहीं किया जा सकता.More Related News