
Bigg Boss OTT: क्या टूट जाएगा Raqesh Bapat और Shamita Shetty के बीच का कनेक्शन, सामने आया ऐसा वीडियो
ABP News
Bigg Boss OTT: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' का एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें शमिता शेट्टी और राकेश बापट लड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर उनके कनेक्शन टूटने की अटकलें तेज हो गई हैं.
Bigg Boss OTT: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे और ज्यादा इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच कनेक्शन बनते बिगड़ते नजर आ रहे हैं. बीते दिन शो के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें शो के सबसे चर्चित चेहरे राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को लड़ते हुए देखा जा सकता है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. वीडियो की शुरुआत में शमिता कह रही हैं कि पूरा दिन कोई टास्क नहीं हुआ, इस पर राकेश कुछ कहते हैं. शमिता उनसे कहती हैं कि फिर आप मेरे साथ क्यों बैठे हैं. वीडियो में आगे शमिता, राकेश को बताती हैं कि उन्होंने उनके लिए कितना सेक्रिफाइज किया है. इसके बाद इसके बाद राकेश ने शमिता को बताया कि उन्हें उनकी उस बात से कितना दुःख पहुंचा था.More Related News