![Bigg Boss OTT: 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान की धमाकेदार एंट्री, करण जौहर ने की रणवीर सिंह से तुलना, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/b3e8fcd85067f08e7291b3fa20aa9d72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss OTT: 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान की धमाकेदार एंट्री, करण जौहर ने की रणवीर सिंह से तुलना, देखें वीडियो
ABP News
बिग बॉस ओटीटी का शानदार आगाज हो चुका है. शो में कुमकुम भाग्य फेम जीशान खान की धमाकेदार एंट्री से करण जौहर काफी खुश हुए और उनकी तुलना रणवीर सिंह से की. वहीं जीशान भी एनर्जी से भरपूर नजर आए.
बिग बॉस ओटीटी की धमाकेदार शुरुआत वूट सलेक्ट पर हो चुकी है. शो में टीवी की कई पॉपुलर हस्तियां शामिल हुईं हैं. 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान ने शो में काफी धमाकेदार एंट्री की है. जीशान खान ने हाल ही में अपने 'बाथरोब' एक्ट से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी होस्ट करण जौहर के साथ उनकी एंट्री और बातचीत का वीडियो शेयर किया है. बिग बॉस ओटीटी में जीशान खान बाथरोब पहनकर धांसू एंट्री मारते हैं. उनकी एंट्री पर करण जौहर पूछते हैं कि क्या वह इसे पहनकर घर में एंट्री करेंगे. जीशान अपना कलरफुल आउटफिट दिखाने के लिए बाथरोब निकाल कर फेंकते हैं. उनके लुक को देखकर करण उनकी तुलना रणवीर सिंह से करते हैं.More Related News