
Bigg Boss OTT की थीम 'स्टे कनेक्टेड' पर करण जौहर ने दिया ये रिएक्शन, बोलें- दूसरे की लाइफ में क्यूपिड बनना पसंद
ABP News
'बिग बॉस ओटीटी' की थीम 'स्टे कनेक्टेड' है. इस पर करण जौहर ने रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि लाइफ में कनेक्शन होना बहुत जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें क्यूपिड की भूमिका निभाना भी पसंद है.
'बिग बॉस ओटीटी' को आते हुए दो हफ्ते पूरे होने वाले हैं. इसका थीम अब तक के सभी सीजन्स से बिल्कुल अलग है. इसमें हर कंटेस्टेंट्स को अपने पार्टनर यानी कनेक्शन के साथ गेम खेलना है. इस बार थीम इस कनेक्शन पर ही आधारित है. 'बिग बॉस ओटीटी' की थीम लाइन 'स्टे कनेक्टेड' है. इसे करण जौहर होस्ट कर रहे है. करण जौहर ने जब 'बिग बॉस ओटीटी' की थीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह इसके बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने कहा,"लाइफ में कनेक्शन जरूरी हैं. साथ ही, मुझे दूसरों के जीवन में क्यूपिड की भूमिका निभाना पसंद है. यह सिर्फ इतना है कि मुझे इस बार फीस मिल रही है!"More Related News