![Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash और Karan Kundrra में बढ़ रही है नजदीकियां, एक दूसरे से शेयर की दिल की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/621a36eaeca794a842d68f5b9131a862_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash और Karan Kundrra में बढ़ रही है नजदीकियां, एक दूसरे से शेयर की दिल की बात
ABP News
Bigg Boss 15 के घर में इन दिनों प्यार का मौसम छाया हुआ नजर आ रहा हैं. घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं.
Bigg Boss 15: छोटे पर्दे के सबसे विवादित और सबसे मशहूर शोज में शुमार बिग बॉस (Bigg Boss 15) हमेशा से ही दर्शकों को लुभाता रहा है. शो के कंटेस्टेंट ना सिर्फ एक दूसरे पर जमकर हमलावर होते हैं बल्कि इस शो में प्रतिभागियों को मिलने वाले टास्क भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं. इन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच होने वाली तीखी झड़प और जबरदस्त मुकाबला शो और चटपटा बना देता है. जहां इस शो में एक तरफ झगड़ा है, तीखी बातें हैं, वहीं कई बार शो का माहौल खुशनुमा भी दिखता है. शो में दिखने वाली लव इन द एयर वाली फीलिंग भी दर्शकों को लुभाती है.
बिग बॉस के घर छाया प्यार का मौसम
More Related News