
Bigg Boss 15: Salman Khan ने Umar Riaz को लगाई डांट, Pratik Sehajpal को धक्का देने को लेकर कहा- 'मेरा गुस्सा देखना है?'
ABP News
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में उमर रियाज (Umar Riaz) ने जब गुस्से में प्रतीक सहजपाल को धक्का दे दिया था. सलमान खान(Salman Khan) ने इसपर उमर को डांट लगाई.
Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के बीच झगड़ा हो गया. बिग बॉस 15 के घर में इस हफ्ते कई धमाके देखने को मिले हैं. प्रतीक और उमर का झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों में हाथापाई की स्थिति बन गई. उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल को एक टास्क के दौरान धक्का दे दिया. इसके बाद बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने उमर को जोरदार डांट लगाई है. कलर्स टीवी पर बिग बॉस के नए प्रोमो में सलमान खान काफी नाराज दिख रहे हैं. सलमान खान उमर को डांट लगाते हुए यह कहते हैं कि मेरा अग्रेशन देखना है?
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हेंडल पर बिग बॉस 15 के नए एपिसोड के प्रोमो शेयर किए हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि उमर रियाज एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल को धक्का दे देते हैं. बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ गेस्ट के तौर पर बिग बॉस के घर में जाते हैं.