Bigg Boss 15: Salman Khan ने Pratik Sehajpal को लगाई फटकार, Umar Riaz और Rakhi Sawant के पति रितेश में भिड़ंत
ABP News
Bigg Boss 15 27 November 2021 Episode Update: बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर धमाल देखने को मिला. सलमान खान ने प्रतीक से सवाल किया कि उन्होनें क्या सोचकर सिम्बा नागपाल और नेहा भसिन में नेहा को चुना
Bigg Boss-15 27th November 2021 Episode written Update: 'बिग बॉस 15' वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने जमकर सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. सलमान खान ने बिग बॉस के घरवालों से कहा कि यहां कोई ट्रॉफी जीतने लायक नहीं है. घरवालों को जगाने के लिए पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स को लेकर आना पड़ा. बिग बॉस ने प्रतीक सहजपाल को खूब फटकार लगाई. प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को सलमान ने सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) को बाहर करने को लेकर निशाने पर लिया.
सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल से सवाल किया कि उन्होनें क्या सोचकर सिम्बा नागपाल और नेहा भसिन में नेहा को चुना. सिम्बा उनके दोस्त थे और गेम भी अच्छे से खेल रहे थे. जिस पर शमिता ने बीच में कहा कि उन्होनें यह मेरी वजह से किया. इस पर सलमान ने कहा कि यह उसका कॉल होना चाहिए था. यहां कोई भी नहीं है जिसने सच्चे रिश्ते बनाए हों. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान ने करण कुंद्रा की क्लास लेते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि किसी रिजोर्ट में छुट्टी मनाने आए हैं. करण के पास इस बात पर कोई जवाब नहीं था. सलमान ने कहा कि यहां छुट्टियां नहीं चल रहीं यहां आप काम पर हो.