
Bigg Boss 15: Salman Khan ने दिखाई Karan Kundrra की हकीकत! वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट का हुआ तीखे सवालों से सामना
ABP News
Weekend ka War: बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार में इस बार कंटेस्टेंट को दर्शकों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. विशाल कोटियन और करण कुंद्रा उनके सबसे ज्यादा निशाने पर थे.
Salman Khan shows Mirror to Karan Kundrra: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के वीकेंड का वार में रविवार को कंटेस्टेंट को दर्शकों के सीधे सवालों का सामना करना पड़ा. दर्शकों के निशाने पर सबसे ज्यादा विशाल कोटियन (Vishal Kotian) और करण कुन्द्रा (Karan Kundrra) रहे, उन्होने ऐसे तीखे सवाल पूछे जिसका जवाब देना भारी पड़ गया. सलमान खान (Salman Khan) ने एक एक कर दर्शकों के सवाल लिए और उनका जवाब देने के लिए कहा. एक दर्शक ने करण से कहा कि पहले दो हफ्तों में वो खेल पर काफी फोकस कर रहे थे लेकिन अब वो तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के आसपास ही घूमते नजर आते हैं. इस सवाल पर सलमान खान भी सहमत दिखाई दिए.
सलमान ने दिखाया करण कुंद्रा को आईना