
Bigg Boss 15: Rashami Desai से लड़ाई में Devoleena को मिला इस शख्स का साथ
ABP News
Bigg Boss 15 की प्रतियोगी Devoleena Bhattacharjee के भाई अंदीप ने हाल ही में घर के अंदर देवोलीना और रश्मि देसाई के बीच हुई लड़ाई के बारे में बात की है.
Bigg Boss 15: टीवी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)' की प्रतियोगी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के भाई अंदीप ने हाल ही में घर के अंदर देवोलीना और रश्मि देसाई (Devoleena And Rashami) के बीच हुई लड़ाई के बारे में बात की है. ये लड़ाई टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान शुरू हुई, जब अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichkule) ने देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) से किस करने की मांग की. रश्मि ने जाहिर तौर पर अभिजीत का समर्थन किया और इसके कारण उनके बीच एक भयंकर लड़ाई हुई.
हालांकि, वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने देवोलीना और अभिजीत दोनों को उनके व्यवहार के लिए लेक्चर दिया. कई प्रशंसकों ने उचित नहीं ठहराए जाने के लिए मेजबान और निर्माताओं को फटकार लगाई.