Bigg Boss 15: Rakhi Sawant-Ritesh ने Karan Kundrra और Tejasswi Prakash के प्यार को बताया फेक, Shamita Shetty और Umar Riaz में भिड़ंत
ABP News
Bigg Boss 15 28th November 2021 Episode Update: 'बिग बॉस 15' वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने जज बनकर सभी घरवालों की क्लास लगाई.
Bigg Boss-15 28th November 2021 EpisodeUpdate: बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड में धमाकेदार मनोरंजन दर्शकों को मिला. बिग बॉस वीकेंड का वार में सलमान खान(Salman Khan) ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई. सलमान खान के सामने राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति रितेश (Ritesh) ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)-करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के रिश्ते को फेक बताया. करण कुंद्रा और रिश्ते को लेकर कई बातें रितेश और राखी ने बोलीं, जिससे तेजस्वी प्रकाश इमोशनल हो गईं. करण कुंद्रा ने इसके बाद रितेश और राखी से जमकर बहस की.
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करण कुंद्रा और रितेश के बीच रिश्तों को लेकर झगड़ा हुआ. राखी सावंत के पति ने 24 घंटे तेजस्वी और करण को देखने के बाद कहा कि उन दोनों का रिश्ता फेक है. जिसके बाद करण ने कहा कि उन्हें पर्सनल नहीं होना चाहिए. रितेश और करण कुंद्रा में हाथापाई तक की नौबत आ गई. जिसके बाद राखी ने करण पर लांछन लगाया कि उसने कई लड़कियों को धोखा दिया है.