![Bigg Boss 15: Rakhi Sawant के पति पर Salman Khan भड़के, क्लास लगाते हुए बोले- तमीज है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/7e52f36e2a0500e57e0251792f6b29c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss 15: Rakhi Sawant के पति पर Salman Khan भड़के, क्लास लगाते हुए बोले- तमीज है?
ABP News
Bigg Boss 15 New Promo: 'बिग बॉस 15' वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश की क्लास लगाते दिखेंगे.
Bigg Boss 15 Salman Khan Episode: 'बिग बॉस 15' के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति पर भड़कते हुए दिखाई देंगे. राखी सावंत की बेइज्जती करने पर सलमान (Salman Khan) को गुस्सा आ जाता है और वह रितेश (Ritesg) की क्लास लगाएंगे. रितेश अपनी हरकतों से अबतक कई बार राखी (Rakhi Sawant) की आंखों में आंसू ला चुके हैं. कलर्स टीवी ने बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें सलमान (Salman) कहते दिख रहे हैं, बड़े-बड़े लोग ऐसे बात नहीं करते जैसे आप करते हो, आपको तमीज है?
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो वीडियो में सलमान खान जमकर रितेश पर नाराज होते दिख रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) नाराज होते हुए राखी सावंत से कहते हैं 'क्यों बर्दाश्त कर रही हो? तुम राखी सावंत हो.' सलमान गुस्से में रितेश से कहते दिख रहे हैं कि 'अरे आपको जानता ही कौन था. क्या फायदा हुआ ऐसी एजुकेशन का? राखी से ऐसे बदत्तमीजी से बात की तो अच्छा नहीं होगा.'