Bigg Boss 15 Premiere: प्रीमियर एपिसोड में जलवे बिखेरती नजर आएंगी Mouni Roy, देखें वीडियो
ABP News
Bigg Boss 15 Premiere: आज से शो की शुरुआत होने जा रही है. शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. प्रीमियर नाइट में एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) भी अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगी.
Bigg Boss 15 Premiere: बिग बॉस (Bigg Boss) सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक है और पिछले कुछ सालों में इसकी पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई है. यहां आने वालों की किस्मत चमक जाती है. यही कारण है कि बिग बॉस का हिस्सा हर कोई बनना चाहता है. शो की आज से शुरुआत होने जा रही है. शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. प्रीमियर नाइट में एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) भी अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगी.
शो के मेकर्स एक प्रोमो वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मौनी 'रात का नशा अभी' गाने पर बेहद शानदार डांस प्रस्तुत करती नजर आ रही हैं. मौनी की कातिल अदाओं को देखने के बाद फैंस भी मदहोश हो गए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर में मौनी रॉय भी चलाएंगी अपनी कातिल अदाओं का जादू.' वीडियो में मौनी की खूबसूरती देखते ही बन रही है.