
Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal ने Jay Bhanushali को दी धमकी, जय ने कहा- मेरे को दो पैसे का फर्क नहीं पड़ता
ABP News
बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा और दिलचस्प टास्क देखने को मिलेगे. शो में डोनल बिष्ट और विशाल कोटियान के बीच झगड़ा देखने को मिलगा.
Bigg Boss 15 Contestants: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के प्रीमियर के बाद से ये सिर्फ दूसरा दिन है और शो के सभी कंटेस्टेंट पहले से ही आग लगा रहे हैं. शो शुरु होते ही काफी ट्विस्ट एंड टर्न को देखने को मिल रहे है. ये शो दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों बटोर रहा है. शो में एक तरफ प्रतीक सेजपाल (Pratik) और जय भानुशाली (Jai) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. साथ ही प्रतीक सेजपाल तब भी सुर्खियों में आए जब मीशा अय्यर वॉशरूम में अपने कपड़े बदलने जा रही थी तो प्रतीक वहां पहुंच गए थे. प्रतीक की इस बात ने घरवालों को हैरान कर दिया था.
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
More Related News