![Bigg Boss 15: Nishant Bhatt सिखा रहे हैं Shamita Shetty को चिल्लाने की सही टेक्निक, हंस-हंस कर शमिता का हुआ बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/fc68cce4b244ab71427cce7ed993e3dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss 15: Nishant Bhatt सिखा रहे हैं Shamita Shetty को चिल्लाने की सही टेक्निक, हंस-हंस कर शमिता का हुआ बुरा हाल
ABP News
बिग बॉस (Bigg Boss 15) के घर में एक चीज़ की सबसे ज्यादा जरुरत होती है और वो है सही सलामत गले की. ताकि जरुरत पड़ने पर अपनी आवाज ऊंची कर दूसरे की आवाज को दबाया जा सके.
Nishant Bhatt is teaching Shamita Shetty in Bigg Boss: बिग बॉस 15 (Bigg Boss) में अब तक कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा ही देखने को मिल रहा था. कभी जय भानुशाली (Jai Bhanushali) और प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच तो कभी दूसरे कंटेस्टेंट के बीच लेकिन इसी घर में कुछ मजेदार बातें भी होती रहती हैं. जो इस शो के दीवानों को खूब गुदगुदाती हैं. अब घर के अंदर ऐसा ही मजेदार किस्सा देखने को मिला है निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) अब शमिता शेट्टी के बीच. जहां निशांत शमिता को चिल्लाने की टेक्निक सिखाते नजर आ रहे हैं और शमिता हो गई हैं हंस-हंस कर बेहाल.
निशांत ने सिखाई शमिता को टेक्निकबिग बॉस के घर में एक चीज़ की सबसे ज्यादा जरुरत होती है और वो है सही सलामत गले की. ताकि जरुरत पड़ने पर अपनी आवाज ऊंची कर दूसरे की आवाज को दबाया जा सके. ये बात निशांत भट्ट से बेहतर और कौन समझ सकता है क्योंकि वो अक्सर घर में तेज आवाज में चिल्लाते नजर आते हैं. अब वही निशांत शमिता शेट्टी को चिल्लाने की टेक्निक सिखाते नजर आ रहे हैं. लेकिन शमिता हैं कि उनकी हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. आप भी देखिए ये मजेदार प्रोमो.