
Bigg Boss 15: Miesha Iyer और Ieshaan Sehgal की घर में बढ रही थीं नजदीकियां, Salman Khan ने दिखाया आईना तो रोने लगीं मायशा
ABP News
पिछले हफ्ते बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal) और मायशा अय्यर (Miesha Iyer) घर में काफी नजदीक आते नजर आए थे. दोनों एक दूसरे को किस करते हुए भी दिखाई दिए थे.
Salman khan gave advice to Miesha Iyer and Ieshaan Sehgal: लगता है बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) एक नया इतिहास रच देगा. अब तक के जितने भी सीजन आए हैं उनमें खेल शुरू करने और एक्टिव होने में कंटेस्टेंट को कम से कम 2 से 3 हफ्ते तो लग ही जाते थे. लेकिन बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में ऐसे चुन चुन कर नगीने लाए गए हैं कि इन्होंने 2 दिन भी नहीं लगाए और खेल खेलना शुरू कर दिया है. पहले ही हफ्ते में घर में सब कुछ हो गया. बहसबाजी, धक्का मुक्की, गाली गलौज और अगर समय पर इन्हें रोका ना गया होता तो शायद ये मारपीट पर भी उतर आते. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि बिग बॉस के घर में केवल लड़ाई झगड़ा ही हो रहा है तो ये गलत होगा, क्योंकि यहां प्यार के फूल भी खिल रहे हैं. ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal) और मायशा अय्यर (Miesha Iyer) के बीच लव एंगल के चर्चे खूब हो रहे हैं. बीते हफ्ते दोनों के बीच नजदीकियां जब कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगीं तो इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) को इन्हें इनकी हद दिखाई पड़ी.
ईशान और मायशा को सलमान ने दिखाया आईनापिछले हफ्ते ईशान और मायशा घर में काफी नजदीक आते नजर आए थे. दोनों एक दूसरे को किस करते हुए भी दिखाई दिए थे. जिसे देख घरवाले ही नहीं बल्कि सलमान खान भी हैरान रह गए. लिहाजा इस वीकेंड उन्होंने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने दोनों को ही इसे काफी गंभीरता से लेने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वो जो भी कर रहे हैं वो सब कैमरों में रिकॉर्ड हो रहा है और सालों बाद भी उनकी वीडियो मौजूद रहेंगी. ऐसे में अगर उनका रिश्ता आगे चलकर नहीं चला या दोनों की शादी अलग अलग जगह हो गई तब भी ये वीडियो वायरल होंगी और ये अच्छा नहीं लगेगा. सलमान ने दोनों को समझाया कि ये सब नेशनल टीवी पर अच्छा नहीं लगता.