
Bigg Boss 15: Kartik Aaryan के सामने एक बार फिर Neha Bhasin के निशाने पर आईं Tejasswi Prakash, दोनों में हुई जमकर बहस
ABP News
Neha Bhasin on Tejasswi Prakash: बिग बॉस अभिनेता कार्तिक आर्यन स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे, इस मौके पर नेहा भसीन ने एक बार फिर तेजस्वी पर निशाना साधा और कहा कि वो करण के पीछे रहकर खेल रही हैं.
Neha Bhasin Target Tejasswi Prakash: बिग बॉस का घर हमेशा ही जंग का अखाड़ा बना रहता है, जैसे ही कंटेस्टेंट को मौका मिलता है वो फौरन विरोधी कंटेस्टेंट पर अपनी भड़ास निकालने से पीछे नहीं रहते हैं. हाल ही में करण कुन्द्रा को लेकर तेजस्वी और नेहा भसीन के बीच में बहस देखने को मिली थी और अब नेहा ने एक बार फिर तेजस्वी को अपने निशाने पर ले लिया वो भी घर में आए स्पेशल गेस्ट कार्तिक आर्यन के सामने. फिर क्या था तेजस्वी भी कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने भी नेहा पर पलटवार करने में देर नहीं की.
नेहा भसीन ने साधा तेजस्वी पर निशाना
More Related News