Bigg Boss 15: Karan Kundrra को लेकर Neha Bhasin से भिड़ी Tejasswi Prakash, कहा- "मुझे अच्छा नहीं लगा जो आपने मेरे बॉयफ्रेंड के साथ किया"
ABP News
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में घर में जबर्दस्त घमासान देखने को मिला. करण कुन्द्रा को लेकर तेजस्वी प्रकाश नेहा भसीन से भिड़ गईं, बहस के बीच उन्होंने करण को अपना बॉयफ्रेंड बताया.
Tejasswi Prakash Called Karan Kundrra Her Boyfriend: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में रविवार को वीकेंड का वार में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) और एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sarvari Vagh) अपनी फिल्म बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) का प्रमोशन करने पहुंचे. इसके बाद वो घर के अंदर भी गए जहां घरवालों के साथ एक टास्क किया, जिसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे पर कीचड़ डालने के लिए कहा गया, इस टास्क के दौरान नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने करण कुन्द्रा (Karan Kundrra) को फट्टू कह दिया, जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) नेहा से उलझ गईं. अपनी बात कहते हुए उन्होंने करण कुन्द्रा को अपना 'बॉयफ्रेंड' तक कह दिया.
नेहा ने करण कुन्द्रा को कहा 'फट्टू'