Bigg Boss 15: Karan Kundrra को आई एक्स गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar की याद, कहा "Shamita Shetty और वो दोनों एक जैसी हैं'
ABP News
Karan Kundrra In Bigg Boss: बिग बॉस के घर में करण कुन्द्रा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर को लेकर बात करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि शमिता और अनुषा काफी हद तक एक जैसी हैं.
Karan Kundrra Compares Shamita Shetty With Anusha Dandekar: बिग बॉस के घर में करण कुन्द्रा (Karan Kundrra) मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं. घर के अंदर और बाहर इन दिनों कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ उनकी दोस्ती काफी सुर्खियों में हैं. दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं और अपनी पसंद भी जाहिर कर चुके हैं. माइशा अय्यर (Meisha Ayer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal) के बाद करण-तेजस्वी को घर का नया कपल माना जा रहा है लेकिन इस बीच करण कुन्द्रा को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) की याद आ गई. लेटेस्ट एपिसोड में करण और तेजस्वी एक दूसरे से अपनी लव लाइफ को लेकर बात करते नजर आए.
करण ने किया एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर का जिक्र