
Bigg Boss 15: Karan Kundra को पछाड़ इस कंटेस्टेंट ने तीसरे हफ्ते में हासिल किया नंबर 1 का टैग, नाम सुन आप भी चौंक जाएंगे
ABP News
Bigg Boss King Of The Week: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का ये तीसरा हफ्ता है. शो में करण कुंद्रा को नंबर 1 बताया जा रहा था, लेकिन इस हफ्ते प्रतीक सहजपाल ने नंबर 1 के टैग को अपने नाम कर लिया है.
Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का प्रीमियर 2 अक्टूबर को हुआ था. ऐसे में शो को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. इन तीन हफ्तों में बिग बॉस के घर के अंदर काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शो में कई कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई हुई और कई लोगों का एलिमिनेशन हुआ जो काफी शॉकिंग था. सबसे ज्यादा जो बिग बॉस के दर्शकों को परेशान करने वाला था वो था वो करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच की लड़ाई थी. इस दौरान प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) का करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने गला दबाया और उन्हें धक्का दिया था. करण कुंद्रा के ऐसे बर्ताव के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए बिग बॉस के मेकर्स से उन्हें घर से बाहर करने की मांग की थी.
करण कुंद्रा से लड़ाई वैसे प्रतीक सहजपाल के लिए फायदेमंद साबित होती हुई नजर आ रही है, क्योंकि प्रतीक सहपाल बिग बॉस 15 के तीसरे हफ्ते में बीबी किंग ऑफ द वीक (BB King Of The Week) बन चुके हैं. दरअसल प्रतीक ने सबको पछाड़ दिया है और तीसरे हफ्ते में पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. प्रतीक का नंबर 1 होना करण कुंद्रा के लिए दुख की बाद है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस में आने वाले दिनों में जो एलिमिनेशन होगा उसमें प्रतीक को फायदा मिलेगा. मनीष पॉल इस वीकेंड के वॉर में गेस्ट बनकर आए थे.