
Bigg Boss 15: Karan Kundra और Tejasswi Prakash के बीच बढ़ीं दूरियां, इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटेगी जोड़ी!
ABP News
Bigg Boss Latest Update: बिग बॉस के नए प्रोमो में सामने आया है कि करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं.
Bigg Boss 15 Updates: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड्स में जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है. गेम में अबतक साथ रहने वाले जोड़े अब अलग-अलग होते दिखाई देने वाले हैं. करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जिनकी केमेस्ट्री की चर्चा गेम से लेकर सोशल मीडिया पर होती थी अब दोनों अलग-अलग होते दिखाई देंगे. कलर्स टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस 15 का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें दिखाया गया है कि विशाल (Vishal Kotian) और तेजस्वी के बीच सीक्रेट बातें हो रही हैं. तेजस्वी अपनी बातें करण कुंद्रा से छिपाने लगी हैं. वहीं, करण कुंद्रा अपने खास दोस्त उमर रियाज के साथ अपने मन की फीलिंग्स को शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि करण कुंद्रा कुछ परेशान दिखाई दे रहे हैं. पहले वीआईपी मेंबर का टैग छिन गया अब शायद जिसके लिए वो फीलिंग्स रखते हैं वो उनसे दूर हो जाएगी. करण कुंद्रा दोस्त उमर रियाज से कहते दिख रहे हैं कि तेजा और विशाल की अंदर डेढ़ घंटे बात हुई है. तेजा ने उन्हें आकर कुछ नहीं बताया है. करण कुंद्रा कहते हैं कि आप अगर कुछ चीज छुपानी शुरू कर देते हैं तो कहीं ना कहीं चीजें खराब होनी शुरू हो जाती हैं. करण कुंद्रा कहते हैं कि गुस्सा भी आता है पर समझ नहीं आता क्या करूं. करण उमर से कहते हैं कि उन्हें प्रॉब्लम है विशाल से, बिना तेजा का नाम लिए कहते हैं कि तू क्यों कर रही है. करण कहते हैं कि दोनों स्मार्ट भी हैं. वो भी गेम खेल रही है. उसको भी आगे जाना है.