
Bigg Boss 15 Grand Finale Date: जानें कब है फिनाले, ये हैं फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट, विनर को क्या मिलेगा ईनाम?
ABP News
अगर आप बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फाइलिस्ट, फिनाले डेट और विनर को मिलने वाले ईनाम को लेकर कन्फ्यूज़ हैं तो हम आपके लिए लाए हैं पूरी जानकारी बिग बॉस के फिनाले (Bigg Boss Finale) से जुड़ी हुई.
Bigg Boss 15 Finale Date, Finalist, Winning Prize: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का खेल अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. जहां कोई भी खिलाड़ी हारना नहीं चाहता बल्कि ट्रॉफी अपने नाम करना चाहता है. इस हफ्ते बिग बॉस 15 का फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) होगा और साथ ही हो जाएगा इस सीजन के विनर का ऐलान भी. लेकिन अगर आप शो के फाइलिस्ट, फिनाले डेट और विनर को मिलने वाले ईनाम को लेकर कन्फ्यूज़ हैं तो हम आपके लिए लाए हैं पूरी जानकारी बिग बॉस के फिनाले से जुड़ी हुई.
कब है बिग बॉस 15 का फिनाले (Bigg Boss 15 Finale Date)सबसे पहले आपको बताते हैं कि बिग बॉस 15 का फिनाले हैं कब? (When is Bigg Boss 15 Finale) बिग बॉस 15 का ये आखिरी हफ्ता है यानि इसी हफ्ते के वीकेंड पर बिग बॉस के विनर (Bigg Boss 15 Winner) का ऐलान हो जाएगा. 29 और 30 जनवरी यानि कि आने वाले शनिवार को रविवार को फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट होंगे और विनर का ऐलान होगा रविवार यानि 30 जनवरी की रात. ये तो थी फिनाले की डेट लेकिन फिनाले की रेस में कौन कौन सा घरवाला शामिल है वो नाम भी आपको बता देते हैं.