Bigg Boss 15: Bappi Lahiri के गानों से बिग बॉस के घर में मचा धमाल, Salman Khan ने Afsana को 'फीमेल बप्पी दा' कहकर चिढ़ाया
ABP News
Bigg Boss 15: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस में इस वीकेंड मशहूर सिंगर बप्पी लहरी के गानों पर जमकर धमाल मचा. कंटेस्टेंट ने इंडस्ट्री में उनके 50 साल पूरे होने पर ट्रिब्यूट दिया.
Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) में इस वीकेंड मशहूर सिंगर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के गानों पर जमकर धमाल मचा. रविवार को बप्पी दा बिग बॉस शो में बतौर मेहमान पहुंचे. इस शो में उनके इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. इसके साथ ही उन्होंने अपने पोते स्वातिक के गाने 'बच्चा पार्टी' का भी प्रमोशन किया. सलमान खान ने बप्पी दा के साथ शो पर खूब मस्ती की और घर वालों के साथ उनकी मुलाकात भी कराई. इस दौरान अफसाना खान (Afsana Khan) का परिचय कराते हुए सलमान ने उन्हें 'फीमेल बप्पी दा' कहकर चिढ़ाया.
बप्पी दा के गानों पर झूमें कंटेस्टेंट