
Bigg Boss 15 हारने के बाद Pratik Sehajpal ने शेयर किया पोस्ट, 'मैं क्या बोलूं मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा'
ABP News
Pratik Sehajpal Post After Bigg Boss 15 : बिग बॉस 15 रनरअप प्रतीक सहजपाल भले ही ये शो ना जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जरूर जीत लिया है.
Pratik Sehajpal Post After Bigg Boss 15 : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) रनरअप प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) भले ही ये शो ना जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जरूर जीत लिया है. प्रतीक के बिग बॉस 15 ((Bigg Boss 15) ना जीतने पर उनके फैंस काफी निराश हैं. प्रतीक ना सिर्फ शो के एक मज़बूत खिलाड़ी थे, बल्कि ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि या तो वो या शमिता शेट्टी ये शो जीतेंगी. पर जिस हिसाब से फिनाले का रिजल्ट आया उसने सबको हैरान कर दिया. शमिता टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं और प्रतीक भी ये शो जीत नहीं पाए और बाज़ी मार ले गईं तेजस्वी प्रकाश.
अब बिग बॉस 15 ((Bigg Boss 15) खत्म होने के बाद प्रतीक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपने दिल की बात फैंस से कहते नज़र आ रहे हैं. इस पोस्ट में प्रतीक अपने फैंस का शुक्रियाअदा कर रहे हैं कि उन्होंने इतना प्यार दिया.