
Bigg Boss 15: हाथापाई तक पहुंची Jay Bhanushali और Pratik Sehajpal की लड़ाई, प्रतीक ने पकड़ा कॉलर तो जय ने बुलाया ‘टॉमी’
ABP News
सोमवार को प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) और जय भानुशाली (Jai Bhanushali) के बीच बहसबाजी से शुरू हुई लड़ाई मंगलवार को मारपीट तक जा पहुंचीं.
Bigg Boss 15 Day 2 Updates: पहला हफ्ता खत्म भी नहीं हुआ है और बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का खेल जबरदस्त हो गया है. पहले ही हफ्ते के पहले ही टास्क में इतना जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है कि क्या बताएं. आलम ये है कि कंटेस्टेंट के बीच विवाद अब केवल बातों तक नहीं बल्कि हाथापाई और धक्कामुक्की तक पहुंच गया है. सोमवार को प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) और जय भानुशाली (Jai Bhanushali) के बीच बहसबाजी से शुरू हुई लड़ाई मंगलवार को मारपीट तक जा पहुंचीं. वहीं दूसरी तरफ शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच भी जमकर जुबानी जंग हुई.
आपस में भिड़े प्रतीक और जय जय भानुशाली टीवी इंडस्ट्री का जाना मना और बड़ा चेहरा हैं. जिन्हें हमेशा खिलखिलाते हुए, मजाक करते हुए ही देखा गया है लेकिन जय का एक अलग रूप शो में देखने को मिल रहा है. जो है गुस्से का रूप. वहीं प्रतीक को हम बिग बॉस ओटीटी में देख ही चुके हैं. उनका गुस्सा उस वक्त काफी चर्चा में रहा था. लिहाजा अब शो के पहले ही दिन से दोनों में नहीं बन रही हैं. सोमवार को बात फिर भी बात तक ही सीमित रही लेकिन मंगलवार को मामला तब बिगड़ गया जब दोनों में धक्का मुक्की हुई. इसके कुछ देर बाद दोनों शांत रहे लेकिन एक बार फिर प्रतीक ने जय का कॉलर पकड़ लिया और गुस्से में जय ने प्रतीक को टॉमी बुलाना शुरू कर दिया. बस फिर क्या था. पूरा एपिसोड दोनों की लड़ाई में ही बीत गया.