Bigg Boss 15: सलमान खान के शो के लिए रेखा देंगी अपनी आवाज, बनेंगी- 'भाग्य का पेड़'
ABP News
बिग बॉस 15 को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट हैं. लेकिन अब एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिससे फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे. शो में रेखा अपनी आवाज देंगी. वह शो में 'ट्री ऑफ फॉर्च्यून' बनी हैं.
'बिग बॉस ओटीटी' की धमाके दार शुरुआत लगभग दो हफ्ते पहले हो चुकी है. हर दिन घर में नए ट्विस्ट देखने को मिल रही है. बिग बॉस के डिजिटल वर्जन में आए दिन सरप्राइज से भरा दिन देखने को मिल रहा है. शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. वहीं, इसके बाद बिग बॉस 15 भी अगले महीने से शुरू हो जाएगा. इसे लेकर भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है. बिग बॉस 15 को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. इस बार मेकर्स ने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा को भी शो में शामिल करने का फैसला किया है. शो में बिग बॉस की तरह ही रेखा की आवाज भी सुनाई देगी. वह 'ट्री ऑफ फॉर्च्यून' यानी भाग्य का पेड़ की आवाज बनेंगी और वह बिग बॉस ओटीटी से सिलेक्टेड कंटेस्टेंट्स को 6 हफ्ते बाद सलमान खान के सामने इंट्रोड्यूस करेंगी.More Related News