![Bigg Boss 15: 'वीकएंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को दी बड़ी राहत, इस हफ्ते कोई नहीं हुआ एलिमिनेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/ccc06b70d288374bf6af1eebca96c91c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss 15: 'वीकएंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को दी बड़ी राहत, इस हफ्ते कोई नहीं हुआ एलिमिनेट
ABP News
Bigg Boss 15: 'वीकएंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने बीते हफ्ते गलती करने वालों की जमकर क्लास लगाई. हालांकि, इस बार शो से कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं हुआ है.
Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे और ज्यादा इंट्रेस्टिंग बनता जा रहा है. शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शो की शुरुआत से ही घर में हंगामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच 'वीकएंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने बीते हफ्ते गलती करने वालों की जमकर क्लास लगाई.
'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान इस हफ्ते एलिमिनेट होने वाले सदस्य का नाम बताने वाले थे. इस बार कुल आठ सदस्य एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे. इन आठ सदस्यों की लिस्ट में ईशान सहगल, माइशा अय्यर, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, अफसाना खान, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और विशाल कोटियान का नाम शामिल था. सभी नॉमिनेटेड सदस्य काफी परेशान लग रहे थे. हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला.