Bigg Boss 15: रोमांस कर रहे थे Rashami Desai और Umar Riaz, Rakhi Sawant ने रंगे हाथ पकड़ी चोरी
ABP News
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में उमर रियाज (Umar Riaz) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के बीच भी प्यार पनपने लगा है, देर रात दोनों सोफे पर रोमांस कर रहे थे, तभी राखी सावंत ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.
Rashami Desai And Umar Riaz: बिग बॉस (Bigg Boss 15) के घर में एक और लव स्टोरी शुरू हो गई है. एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) के बीच प्यार पनपने लगा है. हाल ही में रश्मि ने उमर (Umar Riaz and Rashami Desai Romance) के प्रति अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था और अब उनके रोमांस की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. हाल के एपिसोड में दोनों एक दूसरे के काफी करीब आते देखे गए. रश्मि और उमर एक सोफे पर बैठे थे, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया. लेकिन चोरी-चोरी हो रहे उनके लव लपाटा को राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पकड़ लिया.
राखी सावंत ने पकड़ा 'लव-लपाटा'