
Bigg Boss 15: रितेश से नजरें मिली और फिर हुआ Fisrt Kiss... Rakhi Sawant को पहली बार शरमाते दुनिया ने देखा
ABP News
Bigg Boss 15: घर में चल रहे कॉन्ट्रोवर्सी के बीच 'बिग बॉस' के शुक्रवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में रितेश ने कैमरे के सामने राखी सावंत के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि खुद राखी भी शरमा गईं.
Bigg Boss 15: राखी सावंत (Rakhi Swant) जहां होगी वहां कॉन्ट्रोवर्सी न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? शायद यही वजह है कि फिके पड़े बिग बॉस 15 के घर में सलमान खान (Salman Khan) ने वाइल्ड कार्ड के जरिए राखी सावंत की एंट्री कराई. अब देखिए हर रोज घर में कॉन्ट्रोवर्सी अपने आप होती है, जिसमें राखी अपना तड़का लगाना नहीं भूलती.
शो में उनके कथित पति रितेश (Ritesh) के साथ उनका रूठना-मनाना और प्यार इस बार उनका मास्टरस्ट्रोक है. दोनों को लेकर खूब गॉसिप भी हो रहा है. ऐसी भी चर्चा है कि रितेश, राखी के असली पति नहीं हैं. वह महज शो के लिए आए हैं.
More Related News