
Bigg Boss 15 में Raqesh Bapat और Shamita Shetty की दोस्ती को लेकर एक्स वाइफ Ridhi Dogra ने कही ये बात
ABP News
Bigg Boss 15 में राकेश बापट(Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) की दोस्ती को लेकर रिद्धी डोगरा (Ridhi Dogra) ने कमेंट किया है.
Ridhi Dogra: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के लेटेस्ट एपिसोड में राकेश बापट (Raqesh Bapat) और नेहा भसिन (Neha Bhasin) की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. राकेश बापट की एंट्री के बाद से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को काफी स्पोर्ट मिला है. शमिता शेट्टी और राकेश बापट की एंट्री के बाद रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने कमेंट किया है. राकेश की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने उन्हें ठीक से खेलने और ठीक से रहने की सलाह दी है.
राकेश जब वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस 15 के घर में आए थे तब उन्होनें सबसे पहले शमिता शेट्टी को गले लगाते हुए किस किया था. दोनों की इमोशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. राकेश और शमिता की इसी वीडियो पर रिद्धि डोगरा ने कहा कि 'प्ले वेल, बी वेल' इसी के साथ रिद्धि डोगरा ने एविल आइ वाला इमोजी, फिंगर क्रॉस और सेलिब्रेशन इमोजी लगाया है.