
Bigg Boss 15 में जाने से Shubhangi Atre ने किया इंकार, वजह जानकर Bhabi Ji Ghar Par Hain की ‘अंगूरी भाबी’ की करेंगे तारीफ
ABP News
Shubhangi Atre Latest News: शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने बिग बॉस 15 करने से मना कर दिया है. इस फैसले की वजह जानेंगे तो आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे.
Shubhangi Atre Refuse Offer to Bigg Boss 15: बीते दिनों खबर आई थी कि भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) की अंगूरी भाबी यानि शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) को बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं अब इन खबरों पर खुद शुभांगी ने मुहर लगा दी है. लेकिन उन्होंने इस शो का ऑफर ठुकरा दिया है. जी हां...बिग बॉस एक बड़ा मंच है जिसका हिस्सा हर कलाकार बनना चाहता है. लेकिन शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने शो को करने से मना कर दिया है. वहीं जब आप अंगूरी भाबी (Angoori Bhabhi) के इस फैसले की वजह जानेंगे तो आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे. इस वजह से ठुकराया बिग बॉस 14 का ऑफरजिस शो में जाने की ख्वाहिश हर किसी कलाकार की है उस शो को शुभांगी अत्रे ने भला क्यों मना कर दिया. इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. और इसका जवाब शुभांगी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दे दिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें बिग बॉस 15 का ऑफर मिला है और वो चाहती भी हैं कि वो सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करें. लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि उनके भाबी जी घर पर हैं को लेकर भी कुछ कमिटमेंट्स हैं, वो शो को बीच में छोड़कर नहीं जा सकतीं क्योंकि इससे उनके फैंस भी काफी निराश हो सकते हैं.More Related News