
Bigg Boss 15: माइशा और ईशान की बढ़ रही नजदीकियों पर सलमान खान ने जमकर लगाई लताड़, कह डाली ये बड़ी बात
ABP News
Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 का इस बार दूसरा Weekend Ka Vaar था. इस दौरान सलमान खान ने माइशा अय्यर और ईशान शहगल की क्लास लगाते हुए उन्हें सच्चाई का आईना दिखाया.
Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस के हर सीजन में एक नई लव स्टोरी देखने को मिलती है. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के अंदर लव स्टोरी की शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस 15 की नई लव स्टोरी माइशा और ईशन की है. शो को शुरू हुए महज दो हफ्ते ही हुए हैं इतने दिन में इनका रिलेशनशिप इंटीमेसी तक पहुंच चुका है. अब इस मामले पर शो के होस्ट सलमान खान ने माइशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Shegal) को जमकर लताड़ लगाई है.
माइशा और ईशान से सलमान खान ने कहा कि शो में ये जो कुछ भी चल रहा है आपको क्या लग रहा है बाहर कैसा दिख रहा होगा. अगर आप नेशनल टेलीविजन पर ये सब करने में कंफर्ट महसूस कर रहे हैं तो बेशक करें हम आपको रोकने वाले कौन होते हैं. 10 या 15 साल के बाद जब भी ये क्लिप प्ले होगा आप दोनों ऐसे दिखेंगे. इस बाद का विशेष ध्यान रखें.