
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के मेकर्स को मिला Shehnaaz Gill का साथ! क्या Salman Khan के शो में एंट्री करने वाली हैं एक्ट्रेस ?
ABP News
Shehnaaz Gill In Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में तड़का लगाने के लिए मेकर्स वाइल्ड कार्ड एंट्री करवा रहे हैं. अब शहनाज गिल का नाम सामने आया है.
Shehnaaz Gill Could Enter In Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद से काफी टूट सी गई हैं और अकेली भी पड़ चुकी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को 3 महीने हो चुके हैं. लेकिन शहनाज गिल अभी भी नॉर्मल नहीं दिखाई दे रही हैं. शहनाज गिल की तस्वीरों को देख इस बात का अच्छे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी भी एक्ट्रेस सिद्धार्थ के जाने के गम से नहीं उबरी हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट कि मानें तो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में शहनाज गिल दिखाई दे सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल को बिग बॉस 15 के मेकर्स ने अप्रोच किया है. दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि बिग बॉस के मेकर्स चाहते हैं बतौर गेस्ट शहनाज गिल शो का हिस्सा बनें. हालांकि शहनाज गिल ने अभी तक शो के मेकर्स के इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है.