
Bigg Boss 15: बिग बॉस है या मैथ की क्लास? Tejasswi Prakash के गणित में उलझे दर्शक किताब खोलने को हुए मजबूर!
ABP News
Tejasswi Prakash Maths: सलमान खान के शो बिग बॉस में पिछले हफ्ते तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक सहजपाल के बीच गणित को लेकर जबरदस्त बहस हो गई. जिसमें तेजस्वी गणित की कैल्कुलेशन में खुद ही फंस गईं.
Tejasswi Prakash Maths Logic: वैसे तो बिग बॉस (Bigg Boss 15) में आए दिन कुछ-कुछ होता ही रहता है. हमने कई कंटेस्टेट के ज्ञान को लेकर सवाल जवाब देखे हैं. बिग बॉस की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ तो सलमान खान (Salman Khan) अक्सर उनकी नॉलेज को लेकर टांग खींचते रहते थे लेकिन पिछले हफ्ते कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने प्रतीक सहजपाल (Pratik sehajpal) के साथ बहस में गणित का ऐसा लॉजिक दे दिया कि फैंस सिर खुजाने का मजबूर हो गए. मजेदार बात ये है कि तेजस्वी इंजीनियर हैं उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की हैं. ऐसे में उनके गणित का खस्ता हाल देखकर दर्शकों को भी हंसी आ गईं.
तेजस्वी की गणित ने घुमाया फैंस का सिर