Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से बेघर होते ही Donal Bist ने टॉप 3 कंटेस्टेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताए ये तीन नाम
ABP News
Donal Bist On Bigg Boss 15 Finalist: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर से बाहर जाने के बाद एक्ट्रेस डोनल बिष्ट (Donal Bisht) ने शो के फाइनलिस्ट के नाम का खुलासा किया है और इविक्शन को अनफेयर बताया है.
Donal Bisht Revealed These Contestent As Bigg Boss 15 Top 3 Finalist: डोनल बिष्ट (Donal Bisht) और विधि पांड्या (Vidhi Pandya) को इस हफ्ते सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बेघर होना पड़ा. डोनल बिष्ट और विधि पांड्या के इविक्शन से कंटेस्टेंट शॉक्ड रह गए. डोनल बिष्ट और विधि पांड्या के लिए भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इतनी जल्दी बिग बॉस के घर में उनका सफर खत्म हो जाएगा. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद विधि पांड्या और डोनल बिष्ट ने बिग बॉस शो के मेकर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं सोशल मीडिया पर भी इन दोनों एक्ट्रेस के इविक्शन को लोगों ने अनफेयर करार दिया.
ये होंगे टॉप 3 कंटेस्टेंट