![Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से ताबूत में लेटकर Simba Nagpal बाहर, Pratik Sehajpal हुए इमोशनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/ca6e3b959e233af8d64042cd3c08868b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से ताबूत में लेटकर Simba Nagpal बाहर, Pratik Sehajpal हुए इमोशनल
ABP News
Bigg Boss 15 24th November 2021 Episode Update: बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में मिड वीक में सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) का एविक्शन हुआ. प्रतीक सहजापल(Pratik Sehajpal) इमोशनल हुए.
Bigg Boss 15 24th November 2021 Episode Update: 'बिग बॉस 15' के घर में आज मिड वीक एविक्शन हुआ. बिग बॉस के घर से सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) लेटेस्ट एपिसोड में बाहर हो गए. सिम्बा नागपाल ताबूत यानी कॉफिन में लेटकर घर से बाहर की दुनिया में भेजे गए. सिम्बा नागपाल के बाहर होने के बाद घर में 10 सदस्य बचे हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में एक झलक भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) की दिखाई गई. भारती सिंह जिसमें कहती दिख रही थीं हम वही हैं जिन्हें रविवार को इग्नोर करके बाहर निकाल दिया था. भारती सिंह ने इशारा किया कि वह लोग एक और एविक्शन लेकर आए हैं.
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कई दोस्त फिर से मिलते हुए दिखाई दिए. वहीं कुछ के बीच दूरी आती दिखी. बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल में जमकर झगड़ा देखने को मिला. एविक्शन टास्क में शमिता शेट्टी के आगे सबसे बड़ी दुविधा थी कि वह अपनी दोस्त नेहा भसिन को चुनें या भाई राजीव दातिया को बचाएं.