
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से एक झटके में ही बाहर हुए Jay Bhanushali, Vishal Kotian और Neha Bhasin, फैंस को लगा झटका
ABP News
Bigg Boss 15 Latest Update: बिग बॉस 15 में एक साथ तीन इविक्शन ने फैंस को हैरान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जय भानुशाली नेहा भसीन और विशाल कोटियन घर से बाहर हो गए हैं.
Shocking Eviction In Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में इस वक्त भूचाल आया हुआ है. हाल ही में सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) उस वक्त घर से बाहर हो गए, जब उनका नाम बॉटम 6 में आ गया था और अब एक झटके में ही शो से एक साथ तीन इविक्शन ने फैंस को हैरान कर दिया है. रविवार को सलमान खान (Salman Khan) ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि अब शो में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट ही दिखाई देंगे, बाकी सभी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जय भानुशाली (Jay Bhanushali), नेहा भसीन (Neha Bhasin) और विशाल कोटियन (Vishal Kotian) घर से बाहर हो गए हैं.
एक झटके में घर से बेघर हुए 3 कंटेस्टेंट